
Is bhari duniya mein
इस भरी दुनिया में
कोई भी हमारा ना हुआ
इस भरी दुनिया में
कोई भी हमारा ना हुआ
गैर तोह गैर थे अपनों
का सहारा न हुआ
इस भरी दुनिया में
लोग रो रो के भी इस
दुनिया में जी लेते है
लोग रो रो के भी इस
दुनिया में जी लेते है
एक हम है के हॅसने भी
तो गुजारा न हुआ
एक हम है के हॅसने भी
तो गुजारा न हुआ
इस भरी दुनिया में
एक मुहोबत के सिवा और
न कुछ माँगा था
एक मुहोबत के सिवा और
न कुछ माँगा था
क्या करे ये भी ज़माने
को गवारा न हुआ
क्या करे ये भी ज़माने
को गवारा न हुआ
इस भरी दुनिया में
आसमान जितने सितारे
है तेरी महफ़िल मैं
आसमान जितने सितारे
है तेरी महफ़िल मैं
अपने तकदीर का ही
कोई सितारा न हुआ
अपने तकदीर का ही
कोई सितारा न हुआ
इस भरी दुनिया में
कोई भी हमारा ना हुआ
गैर तोह गैर थे
Mastermind-এর Is bhari duniya mein - লিরিক্স এবং কভার