menu-iconlogo
logo

Agar Aasma Tak by nitin

logo
avatar
Mithun Chakrabortylogo
🥀🥀🌟🌟Nitin.Mishra🌟🌟🥀🥀logo
অ্যাপে গান গাও
লিরিক্স
अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते

तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते

अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते

तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते

कहीं दूर परियों की नगरी में चलकर

मोहब्बत का एक आशियाना बनाते

अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते

तो हम चाँदनी से ये राहें सजाते

कहीं दूर परियों की नगरी में चल के

मोहब्बत का एक आशियाना बनाते

अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते

तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते

यहाँ पर, वहाँ पर बिखेरेंगे कलियाँ

महकती रहेंगी ये फूलों की गलियाँ

यहाँ पर, वहाँ पर बिखेरेंगे कलियाँ

महकती रहेंगी ये फूलों की गलियाँ

ये झिलमिल करे रेशमी से नज़ारे

चलेंगे यहाँ धड़कनों के इशारे

चलेंगे यहाँ धड़कनों के इशारे

तो किरणों का आँगन में पहरा बिठाते

अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते

यहाँ सिर्फ़ बरसे वफ़ाओं के बादल

भिगोकर हमें तो ये कर देंगे पागल

यहाँ सिर्फ़ बरसे वफ़ाओं के बादल

भिगोकर हमें तो ये कर देंगे पागल

यहाँ हम बहारों की चादर बिछाए

मोहब्बत की ख़ुशबू यहाँ पर लुटाए

मोहब्बत की ख़ुशबू यहाँ पर लुटाए

ख़ुशियों के पंछी यहाँ हम उड़ाते

अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते

कहीं दूर परियों की नगरी में चलकर

मोहब्बत का एक आशियाना बनाते

अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते

तो हम चाँदनी से ये राहें सजाते

तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते

तो हम चाँदनी से ये राहें सजाते

तो क़दमों में तेरे सितारे बिछाते

Mithun Chakraborty-এর Agar Aasma Tak by nitin - লিরিক্স এবং কভার