menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हज़ारों रंग के

नज़ारे बन गए

लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हज़ारों रंग के

नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ

तो फूल बन गए

जो रात आई तो

सितारे बन गए

लिखे जो ख़त तुझे...

कोई नग़मा कही गूँजा

कहा दिल ने यह तू आई

कहीं चटकी कली कोई

मैं यह समझा तू शरमाई

कोई खुशबू कहीं बिखरी

लगा यह ज़ुल्फ़ लहराई

लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हज़ारों रंग के

नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ

तो फूल बन गए

जो रात आई तो

सितारे बन गए

लिखे जो ख़त तुझे...

फ़िज़ा रंगीं, अदा रंगीं

यह इठालाना, यह शरमाना

यह अंगड़ाई, यह तनहाई

यह तरसाकर चले जाना

बना देगा नहीं किस को

जवाँ जादू यह दीवाना

लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हज़ारों रंग के

नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ

तो फूल बन गए

जो रात आई तो

सितारे बन गए

लिखे जो ख़त तुझे...

जहाँ तू है वहाँ मैं हूँ

मेरे दिल की तू धड़कन है

मुसाफ़िर मैं तू मंज़िल है

मैं प्यासा हूँ तू सावन है

मेरी दुनिया ये नज़रें हैं

मेरी जन्नत ये दामन है

लिखे जो ख़त तुझे

वो तेरी याद में

हज़ारों रंग के

नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ

तो फूल बन गए

जो रात आई तो

सितारे बन गए

लिखे जो ख़त तुझे...

Mohammed Rafi/Lata Mangeshkar থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে