menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tum Prem Ho Tum Preet Ho

Mohit Lalwanihuatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी बाँसुरी का गीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी बाँसुरी का गीत हो

हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ, राधे

हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ

तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ

मुझमें धड़कती हो तुम्हीं

मुझमें धड़कती हो तुम्हीं

तुम दूर मुझसे हो कहाँ?

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी बाँसुरी का गीत हो

परमात्मा का स्पर्श हो, राधे

परमात्मा का स्पर्श हो

पुलकित हृदय का हर्ष हो

परमात्मा का स्पर्श हो

पुलकित हृदय का हर्ष हो

तुम हो समर्पण का शिखर

तुम हो समर्पण का शिखर

तुम ही मेरा उत्कर्ष हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी भावना की तुम, राधे, जीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी बाँसुरी का गीत हो

हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ, राधे

हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ

तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ

मुझमें धड़कती हो तुम्हीं

मुझमें धड़कती हो तुम्हीं

तुम दूर मुझसे हो कहाँ?

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी बाँसुरी का गीत हो

परमात्मा का स्पर्श हो, राधे

परमात्मा का स्पर्श हो

पुलकित हृदय का हर्ष हो

परमात्मा का स्पर्श हो

पुलकित हृदय का हर्ष हो

तुम हो समर्पण का शिखर

तुम हो समर्पण का शिखर

तुम ही मेरा उत्कर्ष हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी भावना की तुम, राधे, जीत हो

राधा-कृष्णा, राधा-कृष्णा

राधा-कृष्णा, राधा-कृष्णा

राधा-कृष्णा, राधा-कृष्णा

राधा-कृष्णा

Mohit Lalwani থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে