हम्म ओ आ
आप जो इस तरह से तड़पायेंगे
ऐसे आलम में पागल हो जायेंगे
मिल गया जिसकी हमें, कब से तलाश थी
बेचैन-सी इन साँसों जो , जन्मों की प्यास थी
जिस्म से
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
आपके प्यार में हम सँवरने लगे
आपके प्यार में हम सँवरने लगे
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे इस कदर