?ROOM NO 506779?.
Zara Prabhash
आशियाना मेरा साथ तेरे है न
ढूँढ़ते तेरी गली मुझको घर मिला
अब-ो-दाना मेरा हाथ तेरे है न
ढूँढ़ते तेरा खुदा मुझको रब मिला
तू को मिला लो हो गया मैं क़ाबिल
तू जो मिला तो हो गया सब हासिल
मुश्किल सही आसान हुई मंज़िल
क्यूंकि तू..धड़कन..मैं दिल…
रूठ जाना तेरा
मान जाना मेरा
ढूँढ़ते तेरी हँसी
मिल गयी मेरी ख़ुशी
राह हूँ मैं तेरी
PRABHASH MISHRA