लूट के ले गया दिल जिगर...भक्ति सॉन्ग 
मोर मयारु छत्तीसगढ़ 
Created By.. 
PREM SAHU_CGS 
Gets Ready.. 
लूट के ले गया दिल जिगर, लूट के ले गया दिल जिगर..सांवरा जादूगर 
लूट के ले गया दिल जिगर..सांवरा जादूगर 
साँवरा..मेरा सांवरा, मेरा साँवरा..मेरा साँवरा 
साँवरा..मेरा सांवरा, मेरा साँवरा..मेरा साँवरा 
लूट के ले गया दिल जिगर..सांवरा जादूगर...²x बार 
$__PS CREATION__$ 
मैं तो गयी भरने को यमुना से पानी 
......................... 
देख छबि नटखट की हुई मैं दीवानी 
......................... 
मैं तो गयी भरने को यमुना से पानी, 
देख छबि नटखट की हुई मैं दीवानी 
उसने मारी जो तिरछी नज़र... 
उसने मारी जो तिरछी नज़र..संवारा जादूगर 
उसने मारी जो तिरछी नज़र..संवारा जादूगर 
साँवरा..मेरा सांवरा, मेरा साँवरा..मेरा साँवरा 
साँवरा..मेरा सांवरा, मेरा साँवरा..मेरा साँवरा 
लूट के ले गया दिल जिगर..सांवरा जादूगर...²x बार 
$__PS CREATION__$ 
तान सुनी बांसुरी की सुध बुध मैं खोई, 
...................... 
भूल गयी लोकलाज बस तेरी मैं होई, 
...................... 
तान सुनी बांसुरी की सुध बुध मैं खोई, 
भूल गयी लोकलाज बस तेरी मैं होई, 
छोड़ के तुझ को जाऊं किधर.. 
छोड़ के तुझ को जाऊं किधर..संवारा जादूगर 
छोड़ के तुझ को जाऊं किधर..संवारा जादूगर 
साँवरा..मेरा सांवरा, मेरा साँवरा..मेरा साँवरा 
साँवरा..मेरा सांवरा, मेरा साँवरा..मेरा साँवरा 
लूट के ले गया दिल जिगर..सांवरा जादूगर...²x बार 
$__PS CREATION__$ 
बाँध ली रमण तुझ से आशा की लडियां, 
...................... 
हैं यही तमन्ना शेष जीवन की घडिया, 
....................... 
बाँध ली रमण तुझ से आशा की लडियां, 
हैं यही तमन्ना शेष जीवन की घडिया, 
तेरे चरणों में जाए गुजर... 
तेरे चरणों में जाए गुजर..संवारा जादूगर 
तेरे चरणों में जाए गुजर..संवारा जादूगर 
साँवरा..मेरा सांवरा, मेरा साँवरा..मेरा साँवरा 
साँवरा..मेरा सांवरा, मेरा साँवरा..मेरा साँवरा 
लूट के ले गया दिल जिगर..सांवरा जादूगर.. 
Special Thank You 
....ALONE BOY....