menu-iconlogo
logo

tu na jaane aas paas hai khuda

logo
লিরিক্স
तू न जाने आस पास

राहत फ़तेह अली खान

धुंधला जाएँ जो मंज़िलें

इक पल को तू नज़र झुका

झुक जाये सर जहाँ वहीं

मिलता है रब का रास्ता

तेरी किस्मत तू बदल दे

रख हिम्मत बस चल दे

तेरे साथी, मेरे कदमों के हैं निशाँ

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

Movie अनजाना अनजानी (2010) featuring

Ranvir Kapoor and Priyanka Chopra

खुद पे डाल तू नज़र

हालातों से हार कर

कहाँ चला रे

हाथ की लकीर को

मोड़ता मरोड़ता

है हौसला रे

तो खुद तेरे ख्वाबों के रंग में

तू अपने जहां को भी रंग दे

के चलता हूँ मैं तेरे संग में

हो शाम भी तो क्या

जब होगा अँधेरा, तब पायेगा दर मेरा

उस दर पे फिर होगी तेरी सुबह

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

Music विशाल शेखर

Lyrics विशाल ददलानी, शेखर रव्जियानी

मिट जाते हैं सब के निशाँ

बस एक वो मिटता नहीं हाय

मान ले जो हर मुश्किल को

मर्ज़ी मेरी हाय

हो हमसफ़र न तेरा जब कोई

तू हो जहाँ, रहूँगा मैं वहीं

तुझसे कभी न इक पल भी मैं जुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

तू न जाने आस पास हैं खुदा

Rahat Fateh Ali Khan-এর tu na jaane aas paas hai khuda - লিরিক্স এবং কভার