हो इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा
हो इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
हो इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा
दिल को चीन कही भी ना मिलेगा
तुम जाना ना इश्क की गली
बदनाम है इश्क की गली
वहा दवा नहीं दर्द मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
वहा दवा नहीं दर्द मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
हो अपना समझ के तुझको ऐ दिल दिया
तेरी चाहत में खुदको भुला दिया
हो चाहा मैंने तुझको क्या गुना ऐ किया
तेरी मोहब्बत ने मुझको रुला दिया
मुझको रुला दिया
मेरा दिल तुझे ना भूल पायेगा
ना तेरे बिना रेह पायेगा
वहा दवा नहीं दर्द मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा
इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा...
हो मेरी वफाओ का मुझको सिला मिला
दिल मेरा तोड़ के तुह्जे क्या मिला
हो साथ मेरा छोड़ ने की वजा तो बता
एक बार बोलदे मेरी क्या खता
मेरी क्या खता
मेरी आँखों से अस्क बहेगा
दिल मेरा हर बार कहेंगा
यहा दवा नहीं दर्द मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा
इश्क करोगे तो दर्द मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा
दिल को चैन कही भी ना मिलेगा...