सुन लो ना तुम, मेरी ज़ुबां
तुम ना तो हम, हम लापता
कैसी मोहब्बत थी वो अब क्यूँ नहीं
तू आ, बुला, कहीं भी मुझे ले जा
तू आ, ना जा, यहीं पे तू रह जा
भागे रे मोरा मन तेरी ओर
तेरी ही राहें, तेरा ही छोर
ना मेरा साहिल मुझसे है दूर
तू मेरा
मैं छोड़ परायी दुनिया
तेरे लिये जीयूँ सजना
तुझ बिन मेरा कौन है अपना? तू बता
मैं तारे गिन-गिन बैठी
राता नु गुम कर बैठी
तुझे सब कुछ सौंप के बैठी, सोनिया
भागे रे मोरा मन तेरी ओर
तेरी ही राहें, तेरा ही छोर
ना मेरा साहिल मुझसे है दूर
तू मेरा आ आ आ आ आ