तू ना जा
अब तू ना जा
मेरा दिन, मेरी हर शाम
सब कुछ तेरे ही नाम
तेरे, तेरे ही साथ
बीती हर बरसात
Pa, pa-ra-ra
Pa, pa-ra-ra
Pa, pa-ra-ra
Pa, pa-ra-ra
मेरा दिल मेरे बस में नहीं रहता
हर रोज़ तेरा नाम ही कहता
तेरी आँखों में खो जाता
आख़िर तुझे ये कह पाता
मेरी जो मंज़िल है
सपने देखे जिसके
फ़लक तक जाना है
राह ढूँढूँ मैं कैसे?
तू ना जा
अब तू ना जा
साँसों ने कर दिया इंकार
कल ना होगी तो क्या होंगे हाल
तेरी आँखों में बह जाना
कुछ कह के यूँ मुस्कुराना
मेरे साथ ही तुम रह जाना
कभी छोड़ के यूँ ना जाना
क्यूँ चली ऐसी हवाएँ
दूरी तेरी इतनी सताएँ
ले गया तू संग मेरा ख़्वाब
तू ना जा
अब तू ना जा
मेरा दिन, मेरी हर शाम
सब कुछ तेरे ही नाम
तेरे, तेरे ही साथ
बीती हर बरसात
Pa, pa-ra-ra (तू)
Pa, pa-ra-ra (ना जा)
Pa, pa-ra-ra
Pa, pa-ra-ra
Pa, pa-ra-ra (तू)
Pa, pa-ra-ra (ना जा)
Pa, pa-ra-ra
Pa, pa-ra-ra