menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
ज़रा-ज़रा सर से सरकने लगा मेरा आसमाँ

दबे-दबे पाँव निकलने लगा तेरा रास्ता

तुमको हमारा है, हमको तुम्हारा वास्ता

हो, लेके एक-दूजे को बाँहों में बनाएँ अपना जहाँ

सामने है सवेरा, थोड़ा तेरा, थोड़ा मेरा

हाँ, सामने है सवेरा

ज़रा-ज़रा सर से सरकने लगा मेरा आसमाँ

जो धुन बजाए कौन बजाए? ओ...

বাদল বাউল বাজায় রে

ও রে বাজায় রে একতারা

মাথায় টুপুর-টুপুর, কোথায় নূপুর-নূপুর?

বাজায় মধুর-মধুর, মাঝি রে, মাঝি রে

धूम-ना, धूम-ना, धूम-ना, धूम-ना (মাঝি রে)

धूम-ना, धूम-ना, धूम-ना...

सिया, कारे सिया, रैना है ′ऐना

हुई है धुआँ (धुआँ, धुआँ, धुआँ, ओ, धुआँ)

छुआ, तूने छुआ, खिल गया मेरा हर रूआँ

(रुआँ, रुआँ, रुआँ, ओ, रुआँ)

आजा, धूप से दामन भर लें

दिल बसाए दिन नया

चढ़ता हुआ, बढ़ता हुआ

सामने है सवेरा, थोड़ा तेरे, थोड़ा मेरा

हौले-हौले फिर से दिल में नया अरमाँ हुआ

लगता है मुझको लगने लगी तेरी दुआ

तुमको हमारा है, हमको तुम्हारा वास्ता

हो, लेके एक-दूजे को बाँहों में बनाएँ अपना जहाँ

सामने है सवेरा, थोड़ा तेरे, थोड़ा मेरा

हाँ, सामने है सवेरा

Sajid–Wajid/Wajid Khan/Shreya Ghoshal/Bonnie Chakraborty থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে