menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tere Mere Milan Ki Ye Raina_J

Satishhuatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
तेरे मेरे मिलन की ये रैना

तेरे मेरे मिलन की ये रैना

नया कोई गुल खिलाएगी

नया कोई गुल खिलाएगी

तभी तो चंचल हैं तेरे नैना

देखो ना, देखो ना

तेरे मेरे मिलन की ये रैना

नन्हा सा गुल खिलेगा अंगना

सूनी बैयाँ सजेगी सजना

नन्हा सा गुल खिलेगा अंगना

सूनी बैयाँ सजेगी सजना

जैसे खेले चन्दा बादल में

खेलेगा वो तेरे आँचल में

चंदनिया गुनगुनाएगी, चंदनिया गुनगुनाएगी

तभी तो चंचल हैं तेरे नैना

देखो ना, देखो ना

तेरे मेरे मिलन की ये रैना

तुझे थामें कई हाथों से

मिलूँगा मदभरी रातों से

तुझे थामें कई हाथों से

मिलूँगा मदभरी रातों से

जगा के अनसुनी सी धड़कन

बलमवां भर दूँगी तेरा मन

नई अदा से सताएगी, नई अदा से सताएगी

तभी तो चंचल हैं तेरे नैना

देखो ना, देखो ना

तेरे मेरे मिलन की ये रैना

नया कोई गुल खिलाएगी

नया कोई गुल खिलाएगी

तभी तो चंचल हैं तेरे नैना

देखो ना, देखो ना

तेरे मेरे मिलन की ये रैना

Satish থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে