menu-iconlogo
huatong
huatong
লিরিক্স
রেকর্ডিং
कोई सेहरी बाबू

दिल लेहरी बाबू हाय रे, हाय रे

पग बांध गया घुँघरू

मैं छम छम नचदी फ़िरां

मैं छम छम नचदी फ़िरां

मैं तो चलूँ हौले हौले

फिर भी मन डोले

हाए वे मेरे रब्बा मैं की करां

मैं छम छम नचदी फ़िरां

मैं छम छम नचदी फ़िरां

पनघट पे मैं कम जाने लगी

नटखट से मैं शर्माने लगी

हाए धड़कन से मैं घबराने लगी

दर्पण से मैं कतराने लगी

मन खाए हिचकोले

ऐसे जैसे नैया डोले

हाए वे रब्बा मैं की करां

मैं छम छम नचदी फ़िरां

कोई सेहरी बाबू

दिल लेहरी बाबू हाय रे, हाय रे

पग बांध गया घुँघरू

मैं छम छम नचदी फ़िरां

मैं छम छम नचदी फ़िरां

सपनो में चोरी से आने लगा

रातों की निंदिया चुराने लगा

हाँ नैनों की डोली बिठा के मुझे

लेके बोहत दूर जाने लगा

मेरे घूँघटा को खोले

मीठे मीठे बोल बोले

हाए वे मेरे रब्बा मैं की करां

मैं छम छम नचदी फ़िरां

कोई सेहरी बाबू

दिल लेहरी बाबू हाय रे, हाय रे

पग बांध गया घुँघरू

मैं छम छम नचदी फ़िरां

मैं छम छम नचदी फ़िरां

मैं छम छम नचदी फ़िरां

मैं छम छम नचदी फ़िरां

shruti rane/DJ Tarun Makhijani থেকে আরও

সব দেখুনlogo

আপনার পছন্দ হতে পারে