तेरे चेहरे पे मुस्कान आ जाए
मेरी जान में जान आ जाए
तेरे चेहरे पे मुस्कान आ जाए
मेरी जान में जान आ जाए
रास्तों में साथ तेरा छोड़ेंगे ना हम
चाहे जितना भी तूफ़ान आ जाए
मेरी जान में जान आ जाए
तेरे चेहरे पे मुस्कान आ जाए
मेरी जान में जान आ जाए
पास मेरे साँसें ये ज़्यादा हो, या हो कम
मैं सदा ही हूँ खड़ा तेरे साथ, ओ, हमदम
पास मेरे साँसें ये ज़्यादा हो, या हो कम
मैं सदा ही हूँ खड़ा तेरे साथ, ओ, हमदम
बात जो भी मैं करूँ, तेरे हक़ में ही करूँ
चाहे जितना भी नुकसान आ जाए
मेरी जान में जान आ जाए
तेरे चेहरे पे मुस्कान आ जाए
मेरी जान में जान आ जाए