menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
तेरे बिना जीना क्या

तेरे बिना जीना क्यूँ

तेरे बिना जीना क्या

तेरे बिना जीना क्यूँ

तुझे कैसे बताऊं यारा

तेरे बिन मुझपे क्या गुज़रे

वो ज़िंदगी है ही नही

जो तुझसे जुदा गुज़रे

ढल जाऊ मैं तुझमे

घुल जाऊ मैं तुझमे

मिल जाऊ मैं तुझमे यारा

ढल जाऊ मैं तुझमे

घुल जाऊ मैं तुझमे

मिल जाऊ मैं तुझमे यारा यारा

कहीं से भी चलूं मैं

कहीं से गुज़ृु मैं

तुझी से आ मिलूं मैं यारा ओ

ज़रा सा सरफिरा हूँ

ज़रा सा बावरा हूँ

जैसा भी हूँ तेरा हूँ यारा

तेरी पलकों तले मेरी साँस चले

मेरी साँस चले तेरे दम से

ढल जाऊ मैं तुझमे

घुल जाऊ मैं तुझमे

मिल जाऊ मैं तुझमे यारा

ढल जाऊ मैं तुझमे

घुल जाऊ मैं तुझमे

मिल जाऊ मैं तुझमे यारा यारा

तू काग़ज़ों पे दिल के

लिखा हुआ है तब से

दुनिया में हूँ मैं जबसे यारा

तू मेरा हो चुका है

दिल फिर भी माँगता है

हर लम्हा तुझको रब् से यारा

मेरा तेरे सिवा कोई और नही

तू ना होना खफा कभी मुझसे

ढल जाऊ मैं तुझमे

घुल जाऊ मैं तुझमे

मिल जाऊ मैं तुझमे यारा

ढल जाऊ मैं तुझमे

घुल जाऊ मैं तुझमे

मिल जाऊ मैं तुझमे यारा यारा

Mehr von Aakanksha Sharma/Jubin Nautiyal/Manoj Muntashir

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen

Dhal Jaun Main von Aakanksha Sharma/Jubin Nautiyal/Manoj Muntashir - Songtext & Covers