menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dhaga Dhaga

Aakanksha Sharmahuatong
rosiekennedy1huatong
Liedtext
Aufnahmen
धागा धागा प्रीत का ये

हौले हौले जुड़ गया है

तुम से क्यूँ मेरा जानू ना

रोम रोम को छुआ है

मोह ऐसा जो हुआ है

तुम से क्यूँ मेरा जानू ना

ये उलझने सुलझा गया

तेरा प्रेम ये सिखला गया

कुछ बता दे क्यूँ हुआ ये मै जानू ना

धागा धागा प्रीत का ये

हौले हौले जुड़ गया है

तुम से क्यूँ मेरा जानू ना

तुम को जी लूँ साथ तेरे यूँ

भूल जाऊँ खुद को भी मै अब कहीं

तेरी बनके ही रहूँ मैं

साँसों मे हो साँसें जब तक मेरी

ये अनकही कह दूँ ज़रा

तेरे इश्क़ में रह लूँ ज़रा

कुछ बता दे क्यूँ हुआ ये मै जानू ना

मन मेरा ये चुपके से यूँ

खाली पन्नो की तरह फिर उड़ चला

बादलों से ये जो गुज़रे

तेरे शब्दों से कहीं जुड़ गया

खामोशियाँ कहने लगी

अल्फाज़ों मे बहने लगी

कुछ बता दे क्यूँ हुआ ये मै जानू ना

धागा धागा प्रीत का ये

हौले हौले जुड़ गया है

तुम से क्यूँ मेरा जानू ना

Mehr von Aakanksha Sharma

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen