menu-iconlogo
logo

Pyarr Tumse

logo
Liedtext
तेरा इश्क़ मेरे दिल में शादाब है

तुझसे दूरी मेरे लिए तेज़ाब है

कर लो तुम क़दर हमारी

कर लो तुम क़दर हमारी

करते हैं हम प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

करता है मेरे इस दिल का

करता है मेरे इस दिल का

क़तरा-क़तरा इक़रार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

पलकों पे अपनी तुम्हें हमने बिठाया

भूल गए हम क्या है अपना-पराया

कितने जतन से सपना सजाया

फिर क्यूँ तुमने इतना रुलाया?

इतना रुलाया, इतना रुलाया

कर लो तुम क़दर हमारी

कर लो तुम क़दर हमारी

करते हैं हम प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

कब तक यूँ ही हमें तड़पाओगे?

झाँक के देखो, दिल में हमें पाओगे

लौट के फिर से यहीं आओगे

करके देरी पछताओगे, पछताओगे, पछताओगे

कर लो तुम क़दर हमारी

कर लो तुम क़दर हमारी

करते हैं हम प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

Pyarr Tumse von Aarya Singh/Himesh Reshammiya/salman ali - Songtext & Covers