menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tum Aa Gaye Ho

Abhijeet Sawant/Bivasini Sarangihuatong
shelleyhadenhuatong
Liedtext
Aufnahmen
तुम आ गए हो नूर आ गया है

तुम आ गए हो नूर आ गया है

नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी

जीने की तुमसे वजे मिल गई है

बड़ी बेवजे ज़िन्दगी जा रही थी

तुम आ गए हो नूर आ गया है

कहाँ से चले कहाँ के लिए

ये खबर नहीं थी मगर

कोई भी सिरा जहाँ जा मिला

वहीं तुम मिलोगे

ओ कहाँ से चले कहाँ के लिए

ये खबर नहीं थी मगर

कोई भी सिरा जहाँ जा मिला

वहीं तुम मिलोगे

कि हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी

तुम आ गए हो नूर आ गया है

नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी

तुम आ गए हो नूर आ गया है

आ आ आ आ आ

दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं

जाने कैसा है सफ़र

ख़्वाबों के दिए आँखों में लिए

वहीं आ रहे थे

हो दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं

जाने कैसा है सफ़र

ख़्वाबों के दिए आँखों में लिए

वहीं आ रहे थे

जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी

तुम आ गए हो नूर आ गया है

नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी

जीने की तुमसे वजे मिल गई है

बड़ी बेवजे ज़िन्दगी जा रही थी

तुम आ गए हो नूर आ गया है

Mehr von Abhijeet Sawant/Bivasini Sarangi

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen