menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

आंखों में देखो मेरी दिल की कहो

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

बाहो में भर लो कहीं ना जाने दो

दम दम दम दम दम हर दम

भरते हैं नाम के तेरे

जीते हैं तेरे लिए

और मरते हैं नाम पे तेरे

दम दम दम दम दम हर दम

भरते हैं नाम के तेरे

जीते हैं तेरे लिए

और मरते हैं नाम पे

जाना समझो ना दिल कहता है

तेरी गलियों में ही रहता है

जाना समझो ना दिल कहता है

तेरी बाहों में जीना है मरना है इश्क में तेरे

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

आंखों में देखो मेरी दिल की कहो

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

बाहो में भर लो कहीं ना जाने दो

इश्क की बाज़ियां ये सारी है खेली मैंने

दिल देके भी ये रातें काटी अकेली मैंने

एक भाई मुझको उलझा उलझा सा जाना तू

वरना सुलझाए एक से एक पहेली मैंने

जाना समझो ना हम डरते हैं

देखें दूर से तुझको जी भरते हैं

जाना समझो ना हम तेरे हैं

तेरे ख्वाबों में जीना है मरना है इश्क में तेरे

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

आंखों में देखो मेरे दिल की कहो

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

बाहो में भर लो कहीं ना जाने दो

Mehr von Aditya Rikhari/Lijo George-Dj Chetas/Tulsi Kumar

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen