menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
सुहानी शाम है

और एक मोड़ है

चुप, चुपसा

दिल में क्यों शोर है

गीली पत्तियां

पे बैठी ओस है

टिप, टिप-सा

बूँदें करे शोर है

आँखें मीचके

शरमाने मैं लगी

लब पे खुशी

बिच्छाने मैं लगी

हवा से खुश्बुआएं

चुराने मैं लगी

महकी इस रात में

आँखें मीचके

शरमाने मैं लगी

लब पे खुशी

बिच्छाने मैं लगी

हवा से खुश्बुआएं

चुराने मैं लगी

महकी इस रात में

तारों को हटा दू

हथेलियों से मैं

भरूं आसमान को

पहेलियों से मैं

बूँदें हन भरके मैं

चाँद को भीगा दू

कर लूँ शैतानियाँ ज़रा

परियों साथ खेलु

सहेलियों-सी मैं

च्छुपीन बादलों की

हवेलियों में मैं

सूरज को मैं

तिल्लियों से जला दू

कर लूँ शैतानियाँ ज़रा

आँखें मीचके

शरमाने मैं लगी

लब पे खुशी

बिच्छाने मैं लगी

हवा से खुश्बुआएं

चुराने मैं लगी

महकी इस रात में

आँखें मीचके

शरमाने मैं लगी

लब पे खुशी

बिच्छाने मैं लगी

हवा से खुश्बुआएं

चुराने मैं लगी

महकी इस रात में

सुहानी शाम है

और एक मोड़ है

चुप, चुपसा

दिल में क्यों शोर है

गीली पत्तियां

पे बैठी ओस है

टिप, टिप-सा

बूँदें करे शोर है

Mehr von Ananya Sritam Nanda/Yug Bhusal

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen