menu-iconlogo
logo

Tera Ehsaas

logo
Liedtext
तेरे बिन मैं अधूरा हूँ

तेरे बिन मैं हूँ आधा

साथ ही साथ बिच्छाड़ते वक़्त

क्या कहा था तूने मुझसे

आज फिर से याद दिला रहा हूँ

तुझको तेरा वादा

दिल मे तुझे बसाया है मैने

तू ही है मेरा जहाँ

तुझको करू मैं महसूस हर पल

तू है जहाँ, मैं वहाँ

तेरा एहसास है मेरी ज़िंदगी

तुझ बिन मैं जौन कहाँ

दिल मे तुझे बसाया है मैने

तू ही है मेरा जहाँ

तुझको करू मैं महसूस हर पल

तू है जहाँ, मैं वहाँ

तेरा एहसास है मेरी ज़िंदगी

तुझ बिन मैं जौन कहाँ

लफ़्ज़ों मे कहना बड़ा ही है मुश्किल

कितना मैं चाहु तुझे, दिलनशीं

आँखों मे मेरी तुम्हे अपना चेहरा

दिखेगा, कसम से, ओ मेरे जानशीन

हर पल मैं मांगू तुझे रब से

रब है गवाह मेरी आशिक़ुई का

तुझसे मेरी दास्तान

दिल मे तुझे बसाया है मैने

तू ही है मेरा जहाँ

तुझको करू मैं महसूस हर पल

तू है जहाँ, मैं वहाँ

तेरा एहसास है मेरी ज़िंदगी

तुझ बिन मैं जौन कहाँ

साँसों मे तेरी है मेरी कहानी

बड़ी बावफ़ा है तू मेरे लिए

तू यह ना जाने, है कितनी मोहब्बत

मेरे दिल मे, जाना एक तेरे लिए

हर एक चेहरे मे तेरा ही चेहरा

हर एक पहलू यह ज़िंदगी का

तुझपे शुरू और ख़तम

दिल मे तुझे बसाया है मैने

तू ही है मेरा जहाँ

तुझको करू मैं महसूस हर पल

तू है जहाँ, मैं वहाँ

तेरा एहसास है मेरी ज़िंदगी

तुझ बिन मैं जौन कहाँ

Tera Ehsaas von Ankush Bhardwaj/Himesh Reshammiya - Songtext & Covers