menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jee Le Zara

Antarikshhuatong
pnutskids_starhuatong
Liedtext
Aufnahmen
सोच के दायरों को

कभी तो पार कर

खुद की क़ैद से

खुद को आज़ाद कर

सोच के दायरों को

कभी तो पार कर

खुद की क़ैद से

खुद को आज़ाद कर

सपने उधार के

मन से निकाल दे

क्यों तू है जी रहा

लम्हे बेकार के

जी ले ज़रा

कर मनमानियां

क्यों दे रहा

तू कुर्बानियाँ

ज़िन्दगी सदा

मंज़िल ही नहीं

बुलायें तुझे

बुलायें तुझे

ये आज़ादियाँ

हो हो हो हो हो हो

हो हो हो हो हो हो

वक़्त की शाख से

कुछ लम्हे चुन ले

दुनिया से फुर्सत ले

कभी खुद की सुन ले

सपने उधार के

मन से निकाल दे

क्यों तू है जी रहा

लम्हे बेकार के

जी ले ज़रा

कर मनमानियां

क्यों दे रहा

तू कुर्बानियाँ

ज़िन्दगी सदा

मंज़िल ही नहीं

बुलायें तुझे

ये आज़ादियाँ

हो हो हो हो हो हो

हो हो हो हो हो हो

जी ले ज़रा

कर मनमानियां

क्यों दे रहा

तू कुर्बानियाँ

जी ले ज़रा

जी ले ज़रा

जी ले ज़रा

जी ले ज़रा

Mehr von Antariksh

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen