तू क्या जाने मेरे यार
हाय तू क्या जाने मेरे यार
छुप छुप तकती हूँ
कह ना सकती हूँ
छुप छुप तकती हूँ
कह ना सकती हूँ
नैना छोड़ से इक दिन जोर से
करना है तुझको प्यार
हाय नैना छोड़ से इक दिन जोर से
करना है तुझको प्यार
तू क्या जाने मेरे यार
हाय तू क्या जाने मेरे यार
तन का ताज भी मन का राज भी
अपना आज भी तुझपे है देना वार
तू क्या जाने मेरे यार
हाय तू क्या जाने मेरी जान
सचियां मोहब्बतां बुलंद करके
रखना पिटारी में तू बंद करके
रुसना भी हंसना भी नाल तेरे
सबसे छुपा रखना अंग संग मैंने हाय अये अये!
जीत लूं ज़माने से मैं जंग करके
तुझे पे दुपट्टे वाला रंग करके
सूट से अपने मैं लूंगी मिला
रखना तुझे सीने पे अब मैंने हाय अये अये!
छुप छुप तकती हूँ
कह ना सकती हूँ
छुप छुप तकती हूँ
कह ना सकती हूँ
तू क्या जाने मेरे यार
तू क्या जाने मेरे यार
हो संग ना छोड़ दे इश्क़ निचोड़ दे
बजने दे तन के तार
हाय संग ना छोड़ दे इश्क़ निचोड़ दे
बजने दे तन के तार
तू क्या जाने मेरे यार
हाय तू क्या जाने मेरी जान
आ हां आहा हम्म हम्म हमम