करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी
करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी
गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जायेगी
गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जायेगी
करोगे याद तो ...
ये चाँद बीते ज़मानों का आईना होगा
ये चाँद बीते ज़मानों का आईना होगा
भटकते अब्र में, चहरा कोई बना होगा,
उदास राह कोई दास्तां सुनाएगी
उदास राह कोई दास्तां सुनाएगी
करोगे याद तो ...
बरसता भीगता मौसम धुआँ धुआँ होगा
बरसता भीगता मौसम धुआँ धुआँ होगा
पिघलती शमों पे दिल का मेरे ग़ुमां होगा
हथेलियों की हिना, याद कुछ दिलायेगी
हथेलियों की हिना, याद कुछ दिलायेगी
करोगे याद तो ...
गली के मोड़ पे, सूना सा कोई दरवाज़ा
गली के मोड़ पे, सूना सा कोई दरवाज़ा
तरसती आँखों से रस्ता किसी का देखेगा
निगाह दूर तलक जा के लौट आएगी
निगाह दूर तलक जा के लौट आएगी
करोगे याद तो, हर बात याद आयेगी
गुज़रते वक़्त की, हर मौज ठहर जायेगी
करोगे याद तो ...