menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Yahova Mujhe Teri Zaroorat Hai

Duleshwar sahuhuatong
꧁Ꮥ🅰️Ꮋ⛎🎻🅳︎🅺︎꧂huatong
Liedtext
Aufnahmen
बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं

बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

प्यार तू करता इतना

प्यार तू करता इतना

अपने हाथों पे खोदी मेरी सूरत है.

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

यहोवा... मुझे तेरी जरूरत है

तू मेरे चहेरे की रौनक,

और है मेरी कुवत

तू मेरे चहेरे की रौनक,

और है मेरी कुवत

हश्मत और जलाल के बादशाह,

तुजसे है मेरी जीनत

हश्मत और जलाल के बादशाह,

तुजसे है मेरी जीनत

तेरे बिना ये जिंदगी मेरी

तेरे बिना ये जिंदगी मेरी

बेरोनक बेसुरत है

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

प्यार तू करता इतना

प्यार तू करता इतना

अपने हाथों पे खोदी मेरी सूरत है

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

यहोवा... मुझे तेरी जरूरत है

तेरा कलाम है ऐसे,

जैसे हो अनमोल मोती

तेरा कलाम है ऐसे,

जैसे हो अनमोल मोती

चराग है कदमों के लिए,

और मेरी राहों की ज्योति

चराग है कदमों के लिए,

और मेरी राहों की ज्योति

शाहे झमा तू जिंदा खुदा तू

शाहे झमा तू जिंदा खुदा तू

तू ना झूठी मूरत है

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

प्यार तू करता इतना

प्यार तू करता इतना

अपने हाथों पे खोदी मेरी सूरत है.

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

यहोवा... मुझे तेरी जरूरत है

आसमा तूने बनाया

समुन्दर की हद ठहराई

आसमा तूने बनाया

समुन्दर की हद ठहराई

चरिंद,परिन्द,पहाड़, दरिया

और फूलों से धरती सजाई

चरिंद,परिन्द,पहाड़, दरिया

और फूलों से धरती सजाई

कायनात इतनी सुंदर बनाई

कायनात इतनी सुंदर बनाई

तू खुद कितना खुबसूरत है

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

प्यार तू करता इतना

प्यार तू करता इतना

अपने हाथों पे खोदी मेरी सूरत है

यहोवा मुझे तेरी जरूरत है

यहोवा... मुझे तेरी जरूरत है

Mehr von Duleshwar sahu

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen