menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
सजदे किए होते खुदा के मैंने अगर

छोड़ के न जाता वो भी इस क़दर

सजदे किए होते खुदा के मैंने अगर

छोड़ के न जाता वो भी इस क़दर

सजदा किया

सजदा किया तेरा ही मैंने मगर

इस लिए गया मुझे छोड़ कर

ज़ाया सपने ज़ाया अपने

ज़ाया मेरी ज़िंदगी है

ज़ाया सपने ज़ाया अपने

ज़ाया मेरी हर ख़ुशी है

ज़ाया सपने ज़ाया अपने

ज़ाया मेरी चाहतें हैं

ज़ाया सपने ज़ाया अपने

ज़ाया मेरी हर ख़ुशी है

तू चाहत मोहब्बत

इबादत तू चाहत

मोहब्बत इबादत तू

हम धड़कनें इस दिल की

अब क्यों न सुनूँ

है बसा यादों में

अब बस तू ही क्यों

धड़कनें इस दिल की अब क्यों न सुनूँ

है बसा यादों में अब बस तू ही क्यों

तू न मिला

तू न मिला तो सब से कह कर अलविदा

ना आऊँगा कभी फिर लौट कर

ज़ाया सपने ज़ाया अपने

ज़ाया मेरी ज़िंदगी है

ज़ाया सपने ज़ाया अपने

ज़ाया मेरी हर ख़ुशी है

ज़ाया सपने ज़ाया अपने

ज़ाया मेरी चाहतें हैं

ज़ाया सपने ज़ाया अपने

ज़ाया मेरी हर ख़ुशी है

तू चाहत मोहब्बत इबादत

तू चाहत मोहब्बत इबादत तू

ये चाह थी के तू मिले

हर शय में अब तू दिखे

जो रास्तों से तू जुदा

सब मंज़िलें मेरी ख़फ़ा

तू चाहत मोहब्बत इबादत

तू चाहत मोहब्बत इबादत तू

पाया जो खोया क्यों

चाहत मोहब्बत इबादत भी तू हो हो हो

Mehr von Faheem Abdullah/Huzaif Nazar

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen