menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
समुंदर के जैसा गहरा

पहाड़ो के जैसा ऊंचा

चाँदनी की ठंडक जैसा

बहारों नजारों जैसा

पहली पहली बारिश जैसा

फूलों की खुश्बू जैसा

समझने परखने वाला

चाहत पे मरने वाला, ओओओ

समझने परखने वाला

चाहत पे मरने वाला

प्यार नही है यहाँ

किताबों निसाबों जैसा

पुराने हिसाबो जैसा

मोहब्बत पे मरने वाला

प्यार ना रहा

हीर जैसा, रांझे जैसा

लैला के मजनूं जैसा

साहिबा के मिर्ज़ा वाला

प्यार ना रहा

चेहरे के पीछे यहाँ

और कोई चेहरा है

हर तरफ अंधेरा है

नफ़रतों के साये हैं

अपने भी पराए हैं

बेनाम हे मोहब्बत

समझने परखने वाला

चाहत पे मरने वाला,ओओओ

समझने परखने वाला

चाहत पे मरने वाला

प्यार नही हे यहाँ

किताबों निसाबों जैसा

पुराने हिसाबो जैसा

मोहब्बत पे मरने वाला

प्यार ना रहा

हीर जैसा, रांझे जैसा

लैला के मजनूं जैसा

साहिबा के मिर्ज़ा वाला

प्यार ना रहा

समझना जो चाहो तो हे छोटी सी बात

ढूंढो तुम अपने अंदर प्यार

समझना जो चहो तो है छोटी सी बात

ढूंढो तुम अपने अंदर प्यार

ओ समझने परखने वाला

चाहत पे मरने वाला,ओओओ

समझने परखने वाला

चाहत पे मरने वाला

प्यार नही हे यहाँ

किताबों निसाबों जैसा

पुराने हिसाबो जैसा

मोहब्बत मे मरने वाला

प्यार ना रहा

हीर जैसा, रांझे जैसा

लैला के मजनूं जैसा

साहिबा के मिर्ज़ा वाला

प्यार ना रहा

किताबों निसाबों जैसा

पुराने हिसाबो जैसा

मोहब्बत पे मरने वाला

प्यार ना रहा

हीर जैसा, रांझे जैसा

लैला के मजनूं जैसा

साहिबा के मिर्ज़ा वाला

प्यार ना रहा

किताबों निसाबों जैसा

पुराने हिसाबो जैसा

मोहब्बत पे मरने वाला

प्यार ना रहा

हीर जैसा, रांझे जैसा

साहिबा के मिर्ज़ा वाला

प्यार ना रहा

Mehr von Fuzön/Shafqat Amanat Ali

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen