menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
तू क्या चीज है ये लफ्जों में बताना मुश्किल है

तेरी सूरत देखके नज़रे हटाना मुश्किल है

ओ तेरी खुशबू हवा मैं हो तेरी खुशबू हवा मैं

तेरी फ़िक्र सुबह मैं तेरे जिक्र से शामे महफ़िल है

ओ तेरा नाम लिखा के दिल पे मिटाना मुश्किल है

तू क्या चीज़ है ये लफ़्ज़ों में बताना मुश्किल है

ओ मैंने तेरे रंग तेरे रंग तेरे रंग तेरे रंग तेरे रंग रंगली चुनर सोणिया

बस तेरे संग तेरे संग तेरे संग तेरे संग कटनी उमर सोणिया

हो नज़रों के रस्ते दिल में किसीके आकर अपना शहर बसाया

सिखना हो तो तुझसे सीखे कोई मोहब्बत फरमाना

ओ तेरा जबसे हुआ मैं

ओ तेरा जबसे हुआ मैं करु शुकर अदा

मैं हर सफर की तू ही मंजिल है

तेरा रंग चढ़ा है ऐसा छुड़ाना मुश्किल है

तू क्या चीज़ है ये लफ़्ज़ों में बताना मुश्किल है

ओ मैंने तेरे रंग तेरे रंग तेरे रंग तेरे रंग रंगली चुनर सोनिया

बस तेरे संग तेरे संग तेरे संग तेरे संग कटनी उमर सोणिया

तेरे अलावा और किसीसे दिल लग पाना मुश्किल है

खुदको भले मैं भूल भी जाऊं तुझको भुलाना मुश्किल है

ऐसे मुझे तू पढ़ लेता है जैसे किताब हूं मैं कोई

खुदसे जो पालू हाल ए दिल पर तुझसे छुपाना मुश्किल है

तू क्या चीज है ये लफ्जों में बताना मुश्किल है

तेरी सूरत देखके नज़रे हटाना मुश्किल है

Mehr von Hansika Pareek/Sachin-Jigar/SOM/Vishal Mishra

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen