menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Le Chal

Himonshu Parikhhuatong
northernlites44huatong
Liedtext
Aufnahmen
खोया हूँ कब से इस दौड़ में

सारी रातें सुकूँ की तलाश में

बिखरे इरादे अभी मेरे

खोया क्यूँ खुद से इस दौड़ में?

सारी रातें धुँधली-धुँधली

सारी बातें धुँधली-धुँधली

लगती हैं दिल को दिल की

सारी राहें धुँधली-धुँधली

ले चल तू मुझे जहाँ

तू, मैं और आसमाँ

ले चल तू मुझे जहाँ

तू, मैं और आसमाँ

कहीं दूर सपनों के जहान में

मैं और तू बादलों में उड़ रहे

एक ओर सोया सा हो ये समाँ

एक ओर जागता हो आसमाँ

सारी फ़िक्रे धुँधली-धुँधली

खारी यादें धुँधली-धुँधली

लगती ना दिल को दिल की

सारी राहें धुँधली-धुँधली

ले चल तू मुझे जहाँ

तू, मैं और आसमाँ

ले चल तू मुझे जहाँ

तू, मैं और आसमाँ

Mehr von Himonshu Parikh

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen