menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
पी लूँ तेरे नीले-नीले नैनों से शबनम

पी लूँ तेरे गीले-गीले होंठों की सरगम

पी लूँ, है पीने का मौसम

तेरे संग इश्क़ तारी है, तेरे संग इक ख़ुमारी है

तेरे संग चैन भी मुझको, तेरे संग बेक़रारी है

तेरे संग इश्क़ तारी है, तेरे संग इक ख़ुमारी है

तेरे संग चैन भी मुझको, तेरे संग बेक़रारी है

तेरे बिन जी नहीं लगता

तेरे बिन जी नहीं सकता

तुझपे हैं हारे, मैंने वारे दो जहाँ

क़ुर्बां, मेहरबाँ, कि मैं तो क़ुर्बां

सुन ले सदा (तेरा क़ुर्बां)

होश में रहूँ क्यूँ आज मैं?

तू मेरी बाँहों में सिमटी है, मुझमें समाई है यूँ

जिस तरह कि कोई हो नदी

तू मेरे सीने में छुपती है, सागर तुम्हारा मैं हूँ

पी लूँ तेरी धीमी-धीमी लहरों की छम-छम

पी लूँ तेरी सौंदी-सौंदी साँसों को हर-दम

पी लूँ, है पीने का मौसम

तेरे संग इश्क़ तारी है, तेरे संग इक ख़ुमारी है

तेरे संग चैन भी मुझको, तेरे संग बेक़रारी है

तेरे संग इश्क़ तारी है, तेरे संग इक ख़ुमारी है

तेरे संग चैन भी मुझको, तेरे संग बेक़रारी है

शाम को मिलूँ जो मैं तुझे

तो बुरा सुबह ना जाने क्यूँ कुछ मान जाती है ये

हर लम्हा, हर घड़ी, हर पहर

ही तेरी यादों से तड़पा के मुझको जलाती है ये

पी लूँ मैं धीरे-धीरे जलने का ये ग़म

पी लूँ इन गोरे-गोरे हाथों से, हमदम

पी लूँ, है पीने का मौसम

तेरे संग इश्क़ तारी है, तेरे संग इक ख़ुमारी है

तेरे संग चैन भी मुझको, तेरे संग बेक़रारी है

तेरे संग इश्क़ तारी है, तेरे संग इक ख़ुमारी है

तेरे संग चैन भी मुझको, तेरे संग बेक़रारी है

तेरे बिन जी नहीं लगता

तेरे बिन जी नहीं सकता

तुझपे हैं हारे, मैंने वारे दो जहाँ

क़ुर्बां, मेहरबाँ, कि मैं तो क़ुर्बां

सुन ले सदा (तेरा क़ुर्बां)

Mehr von Irshad kamil/Mohit Chauhan/Pritam

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen