menu-iconlogo
huatong
huatong
jawed-malik-hairat-cover-image

Hairat

Jawed malikhuatong
✬Jαωєdмαℓιк✬™💥🆁🆂🅶💥huatong
Liedtext
Aufnahmen

धीमी धीमी चलने लगी हैं अब हवाएं

धीमी धीमी खुलने लगी है आज राहें

रंगने लगे हैं मंजिल को जां ले के राह सारे

जैसे आसमां के छींटे पड़े हों बनके सितारे

धीमी धीमी रौशनी सी

बह रही हैं इन हवाओं में यहाँ

हैरत हैरत हैरत है

तू है तो हर इक लम्हां ख़ूबसूरत है

शाम थी, कोई जो तू आ गया

यहाँ हो गयी है सुबह

रात का नाम-ओ-निशाँ तक नहीं कहीं

है सहर हर जगह

खोई-खोई ख्वाबों में

छुपी-छुपी ख्वाहिशें

नरम से रेत पे, गीली-गीली बारिशें

लिपटा हूँ राहों में, राहों की बाहों में

है अब मेरी जगह

कल पे छ गया धुआं

ये जो पल नया हुआ

हो गयी शुरू नयी दास्ताँ

हैरत…

Mehr von Jawed malik

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen