menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Lagan Tumse Laga Baithey

Jaya Kishorihuatong
mjgeerdeshuatong
Liedtext
Aufnahmen
(हो...)

(हो...)

लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा

(लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा)

जो होगा, देखा जाएगा, जो होगा, देखा जाएगा

(जो होगा, देखा जाएगा, जो होगा, देखा जाएगा)

जो होगा, देखा जाएगा

तुम्हें अपना बना बैठे

तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा, देखा जाएगा

(लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा)

पा-मा-पा-मा-गा, मा-गा-मा-गा-रे

गा-रे-गा-रे, सा-रे-नी-सा-रे

पा-मा-पा-मा-गा, मा-गा-मा-गा-रे

गा-रे-गा-रे, सा-रे-नी-र-सा

कभी दुनिया से डरते थे कि छुप-छुप याद करते थे

(कभी दुनिया से डरते थे कि छुप-छुप याद करते थे)

कि छुप-छुप याद करते थे

(कि छुप-छुप याद करते थे)

लो अब पर्दा उठा बैठे

लो अब पर्दा उठा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा

(लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा)

(हो...)

(हो...)

कभी ये ख़याल था, दुनिया हमें बदनाम कर देगी

(कभी ये ख़याल था, दुनिया हमें बदनाम कर देगी)

हमें बदनाम कर देगी

(हमें बदनाम कर देगी)

शरम अब बेच खा बैठे

शरम अब बेच खा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा

(लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा)

पा-मा-पा-मा-गा, मा-गा-मा-गा-रे

गा-रे-गा-रे, सा-रे-नी-सा-रे

पा-मा-पा-मा-गा, मा-गा-मा-गा-रे

गा-रे-गा-रे, सा-रे-नी-र-सा

दीवाने बन गए तेरे, तो फिर दुनिया से क्या लेना

(दीवाने बन गए तेरे, तो फिर दुनिया से क्या लेना)

तो फिर दुनिया से क्या लेना

(तो फिर दुनिया से क्या लेना)

तेरे चरणों में आ बैठे

तेरे चरणों में आ बैठे, जो होगा, देखा जाएगा

(लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा)

जो होगा, देखा जाएगा, जो होगा, देखा जाएगा

(जो होगा, देखा जाएगा, जो होगा, देखा जाएगा)

जो होगा, देखा जाएगा

तुम्हें अपना बना बैठे

तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा, देखा जाएगा

(लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा)

लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा

(लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा, देखा जाएगा)

Mehr von Jaya Kishori

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen