menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
फ़िर अगर मुझे तू कभी ना मिले

हमसफ़र मेरा तू बने, ना बने

फ़ासलों से मेरा प्यार होगा ना कम

तू ना होगा कभी अब जुदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

तेरे वास्ते कभी मेरा ये प्यार ना होगा कम

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

क्या कहें तुम्हें, जब से तुम हो गए

ना रहा सफ़र, ना रही मंज़िलें

साथ है तू मेरे आज भी हर क़दम

जिस तरह ये ज़मीं-आसमाँ

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

तेरे वास्ते कभी मेरा ये प्यार ना होगा कम

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धुन बना के अब तुझे गुनगुनाती मैं रहूँ

तेरी यादों में सदा मुस्कुराती मैं रहूँ

चाहूँ मैं और क्या, ख़ुश रहे तू है जहाँ

बात ये और है, तू नहीं है यहाँ

हाँ, कमी है तेरी मेरी आँखों में नम

है लबों पे तेरी ही दुआ

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

तेरे वास्ते कभी मेरा ये प्यार ना होगा कम

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

धड़केगा तू मुझ में सदा

मैंने तेरा नाम "दिल" रख दिया

Mehr von Kaushik-Guddu/Kunaal Vermaa/Shreya Ghoshal

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen