menu-iconlogo
huatong
huatong
kishore-kumarlata-mangeshkarsachin-gupta-dekha-ek-khwab-lofi-cover-image

Dekha Ek Khwab (Lofi)

Kishore Kumar/Lata Mangeshkar/Sachin Guptahuatong
normacrouchhuatong
Liedtext
Aufnahmen
देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए

दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए

देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए

दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए

ये गिला है आप की निगाहों से

फूल भी हो दरमियाँ तो फ़ासले हुए

देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए

दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए

मेरी साँसों में बसी ख़ुशबू तेरी

ये तेरे प्यार की है जादूगरी

तेरी आवाज़ है हवाओं में

प्यार का रंग है फ़िज़ाओं में

धड़कनों में तेरे गीत हैं मिले हुए

क्या कहूँ कि शर्म से हैं लब सिले हुए

देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए

फूल भी हो दरमियाँ तो फ़ासले हुए

मेरा दिल है तेरी पनाहों में

आ, छुपा लूँ तुझे मैं बाँहों में

तेरी तस्वीर है निगाहों में

दूर तक रोशनी है राहों में

कल अगर ना रोशनी के काफ़िले हुए

प्यार के हज़ार दीप हैं जले हुए

देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए

दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए

Mehr von Kishore Kumar/Lata Mangeshkar/Sachin Gupta

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen