menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
ਵੇ ਕਮਲਿਆ, ਵੇ ਕਮਲਿਆ

ਵੇ ਕਮਲਿਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

ਵੇ ਕਮਲਿਆ, ਵੇ ਕਮਲਿਆ

ਵੇ ਕਮਲਿਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

दो नैनों के पेचीदा १०० गलियारे

इनमें खो कर तू मिलता है कहाँ

तुझ को अंबर से पिंजरे ज़्यादा प्यारे

"उड़ जा," कहने से, सुनता भी तू है कहाँ

ਗੱਲ ਸੁਣ ਲੈ ਆ, ਗੱਲ ਸੁਣ ਲੈ ਆ

ਵੇ ਕਮਲਿਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

ਵੇ ਕਮਲਿਆ, ਵੇ ਕਮਲਿਆ

ਵੇ ਕਮਲਿਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

जा, करना है तो प्यार कर

ज़िद पूरी फिर इक बार कर

ਕਮਲਿਆ, ਵੇ ਕਮਲਿਆ

मन-मर्ज़ी कर के देख ले

बदले में सब कुछ हार कर

ਕਮਲਿਆ, ਵੇ ਕਮਲਿਆ

तुझ पे ख़ुद से ज़्यादा यार की चलती है

इश्क़ है ये तेरा या तेरी ग़लती है?

′गर सवाब है तो क्यूँ सज़ा मिलती है?

दिल्लगी इक तेरी आज, कल, परसों की

नींद ले जाती है लूट के बरसों की

मान ले कभी तो बात ख़ुदग़र्ज़ों की

जिन पे चल के मंज़िल मिलनी आसाँ हो

वैसे रस्ते तू चुनता है कहाँ

कसती है दुनिया, कस ले फ़िक्रे-ताने

उँगली पे आख़िर गिनता भी तू है कहाँ

मर्ज़ी तेरी (मर्ज़ी तेरी)

जी भर ले, आ (जी भर ले, आ)

ਵੇ ਕਮਲਿਆ (ਵੇ ਕਮਲਿਆ)

ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ (ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ)

ਵੇ ਕਮਲਿਆ, ਵੇ ਕਮਲਿਆ

ਵੇ ਕਮਲਿਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

जा, करना है तो प्यार कर

ज़िद पूरी फिर इक बार कर

ਕਮਲਿਆ, ਵੇ ਕਮਲਿਆ

मन-मर्ज़ी कर के देख ले

बदले में सब कुछ हार कर

ਕਮਲਿਆ, ਵੇ ਕਮਲਿਆ

जा, करना है तो प्यार कर

ज़िद पूरी फिर इक बार कर

ਕਮਲਿਆ (ਕਮਲਿਆ), ਵੇ ਕਮਲਿਆ

मन-मर्ज़ी कर के देख ले

बदले में सब कुछ हार कर

ਕਮਲਿਆ, ਵੇ ਕਮਲਿਆ

Mehr von Knockwell/Arijit Singh/Shreya Ghoshal/Altamash Faridi

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen