फिर उससे मिले जिसकी ख़ातिर बदनाम हुये बदनाम हुये
थे ख़ास बहुत अब तक आली अब आम हुये बदनाम हुये
दो लम्हे चाँदनी रातों के
दो लम्हे प्यार की बातों के
इल्ज़ाम हुये बदनाम हुये
यूँ तो न गई वाँ कोई ख़बर
पर आहों के ख़ामोश असर
पैगाम हुये बदनाम हुये
यूँ तो न दिये कुछ सुख हमको
पर उनसे जो पहुँचे दुख हमको
इनाम हुये बदनाम हुये
जब होने लगे ये हाल अपने
सब रोशन साफ़ ख़याल अपने
इबहाम हुये बदनाम हुये