menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

bazigar o bazigar

kumar shanu/alka yaggnikhuatong
saves401huatong
Liedtext
Aufnahmen
(F) ओ मेरा दिल था अकेला

तूने खेल ऐसा खेला

तेरी याद मे जागूं रात भर

बाज़ीगर ओ बाज़ीगर

तू है बड़ा जादूगर

बाज़ीगर ओ बाज़ीगर

तू है बड़ा जादूगर

ओ मेरा दिल था अकेला

तूने खेल ऐसा खेला

तेरी याद मे जागूं रात भर

(M) बाज़ीगर मैं बाज़ीगर

दिलवालों का मैं दिलबर

बाज़ीगर मैं बाज़ीगर

दिलवालों का मैं दिलबर

ओ दिल लेके दिल दिया है

सौदा प्यार का किया है

दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर

(F) बाज़ीगर ओ बाज़ीगर

तू है बड़ा जादूगर

(F) चुपके से आँखों के रस्ते

तू मेरे दिल में समाया

चाहत का जादू जगा के

मुझको दीवाना बनाया

(M) पहली नज़र में बनी है

तू मेरे सपनों की रानी

याद रखेगी ये दुनिया

अपनी वफ़ा की कहानी

(F) ओ मेरा चैन चुरा के

मेरी नींदें उड़ा के

खो न जाना किसी मोड़ पर

(M) बाज़ीगर मैं बाज़ीगर

दिलवालों का मैं दिलबर

(F) बाज़ीगर ओ बाज़ीगर

तू है बड़ा जादूगर

(M) ओ दिल लेके दिल दिया है

सौदा प्यार का किया है

दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर

F) बाज़ीगर ओ बाज़ीगर

(M) बाज़ीगर मैं बाज़ीगर

(M)धक धक धड़कता है ये दिल

(F) बोलो ना क्या कह रहा है

(M) पास आओ बता दूं

(F) ना बाबा डर लग रहा है

(M) मुझको गलत ना समझना

मैं नहीं बादल आवारा

दिल की दीवारों पे मैंने

नाम लिखा है तुम्हारा

(F) ओ तेरे प्यार पे क़ुरबान

मेरा दिल मेरी जान

तुझे लग जाये मेरी उमर

बाज़ीगर ओ बाज़ीगर

तू है बड़ा जादूगर

(M) बाज़ीगर मैं बाज़ीगर

दिलवालों का मैं दिलबर

(F) ओ मेरा दिल था अकेला

तूने खेल ऐसा खेला

तेरी याद मे जागूं रात भर

बाज़ीगर ओ बाज़ीगर

(M) बाज़ीगर मैं बाज़ीगर

(F) बाज़ीगर ओ बाज़ीगर

(M)बाज़ीगर मैं बाज़ीगर

Mehr von kumar shanu/alka yaggnik

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen