menu-iconlogo
huatong
huatong
lata-mangeshkarhemant-kumar-chhupa-lo-yun-dil-mein-cover-image

Chhupa Lo Yun Dil Mein

Lata Mangeshkar/Hemant Kumarhuatong
nahimjbhuatong
Liedtext
Aufnahmen
छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा

के जैसे मंदिर में लौ दिये की

छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा

के जैसे मंदिर में लौ दिये की

तुम अपने चरणों में रख लो मुझको

तुम्हारे चरणों का फूल हूँ मैं

मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रियतम

मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रियतम

के जैसे मंदिर में लौ दिये की

छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा

के जैसे मंदिर में लौ दिये की

ये सच है जीना था पाप तुम बिन

ये पाप मैने किया है अब तक

मगर है मन में छवि तुम्हारी

मगर है मन में छवि तुम्हारी

के जैसे मंदिर में लौ दिये की

छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा

के जैसे मंदिर में लौ दिये की

फिर आग बिरहा की मत लगाना

के जलके मैं राख हो चुकी हूँ

ये राख माथे पे मैने रख ली

ये राख माथे पे मैने रख ली

के जैसे मंदिर में लौ दिये की

छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा

के जैसे मंदिर में लौ दिये की

छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा

के जैसे मंदिर में लौ दिये की

Mehr von Lata Mangeshkar/Hemant Kumar

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen