menu-iconlogo
logo

Kitni Khoobsoorat Yeh Tasveer Hai

logo
Liedtext
कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है

मौसम बेमिसाल बेनज़ीर है

ये कशमीर है ये कशमीर है

कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है

अरे मौसम बेमिसाल बेनज़ीर है

ये कशमीर है ये कशमीर है

पर्वतों के दरमियाँ हैं

जन्नतों की तरमियाँ हैं

आज के दिन हम यहाँ हैं

पर्वतों के दरमियाँ हैं

जन्नतों की तरमियाँ हैं

आज के दिन हम यहाँ हैं

साथी ये हमारी तकदीर है

कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है

ये कशमीर है ये कशमीर है

इस ज़मीन से आसमान से

फूलों के इस गुलसिताँ से

जाना मुश्किल है यहाँ से

इस ज़मीन से आसमान से

फुलों के इस गुलसिताँ से

जाना मुशकिल है यहाँ से

तौबा ये हवा है या जंज़ीर है

कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है

ये कशमीर है ये कशमीर है

ऐ सखी देख तो नज़ारा

एक अकेला बेसहारा

कौन है वो गम मारा

ऐ सखी देख तो नज़ारा

एक अकेला बेसहारा

कौन है वो गम मारा

मुझसा कोई आशिक़ ये दिलगीर है

अरे कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है

ये कश्मीर है ये कश्मीर है

ये कश्मीर है

Kitni Khoobsoorat Yeh Tasveer Hai von Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Suresh Wadkar/Anand Bakshi - Songtext & Covers