तू इस ज़मीन की चीज़ नहीं 
तू जाने कहाँ से आयी है 
तू इस चमन का फूल नहीं 
तू किस गुलसिता से आयी है 
आयी है 
तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊँगा 
तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊँगा 
तेरे लिए ही मैं जी रहा हूँ 
तेरे लिए ही मैं जी रहा हूँ 
तेरे लिए मर जाऊँगा 
तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊँगा 
तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊँगा 
आशिक़ हूँ मैं मस्ताना हूँ मैं 
आशिक़ हूँ मैं मस्ताना हूँ मैं 
जल जाऊँगा परवाना हूँ मैं 
हो हो हो हो हो हो 
कोई हवा का झोंका नहीं जो चुपके से गुजर जाऊँगा 
कोई हवा का झोंका नहीं जो चुपके से गुजर जाऊँगा 
तेरे लिए ही मैं जी रहा हूँ 
तेरे लिए ही मैं जी रहा हूँ 
तेरे लिए मर जाऊँगा 
तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊँगा 
तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊँगा 
मेरा मचलना मेरा तडपना 
मेरा मचलना मेरा तडपना 
मत देखना आँखें बंद रखना 
हो हो हो हो हो हो 
देखा जो तूने मेरी तरफ तेरे दिल में उतर जाऊँगा 
देखा जो तूने मेरी तरफ तेरे दिल में उतर जाऊँगा 
तेरे लिए ही मैं जी रहा हूँ 
तेरे लिए ही मैं जी रहा हूँ 
तेरे लिए मर जाऊँगा 
तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊँगा 
तेरी कसम मैं हूँ तेरा दीवाना तू जो कहे कर जाऊँगा