menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ankhiyon Ke Jharokhon Se

Maanya Arorahuatong
hacklemcbroohuatong
Liedtext
Aufnahmen
अँखियों के झरोखों से मैंने देखा जो सांवरे

अँखियों के झरोखों से मैंने देखा जो सांवरे

तुम दूर नज़र आए तुम बड़ी दूर नज़र आए

बंद करके झरोखों को ज़रा बैठी जो सोचने

बंद करके झरोखों को ज़रा बैठी जो सोचने

मन में तुम्हीं मुस्काए मन में तुम्हीं मुस्काए

इक मन था मेरे पास वो अब खोने लगा है

पाकर तुझे हाय मुझे कुछ होने लगा है

इक मन था मेरे पास वो अब खोने लगा है

पाकर तुझे हाय मुझे कुछ होने लगा है

इक तेरे भरोसे पे सब बैठी हूँ भूल के

इक तेरे भरोसे पे सब बैठी हूँ भूल के

यूँ ही उम्र गुज़र जाए, तेरे साथ गुज़र जाए

अँखियों के झरोखों से

Mehr von Maanya Arora

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen