menu-iconlogo
logo

Mere Shankra Bholenath

logo
Liedtext
मेरे शंकरा भोलेनाथ

मेरे शंकरा भोलेनाथ

तू करीब है भक्तों के

ये नसीब है भक्तों के

तू करीब है भक्तों के

ये नसीब है भक्तों के

शंकरा भोलेनाथ

मेरे शंकरा भोलेनाथ

मेरे शंकरा भोलेनाथ

अंग में भस्म रमाए

डम डम डमरू बजाए

आ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ

अंग में भस्म रमाए

डम डम डमरू बजाए

तेरी शान है सबसे निराली

हे बाबा विशधारी

मस्ती में नंदी झूमे

मस्ती जो दी है तूने

तेरी कृपा से है संसार तेरा भोलेनाथ

मेरे शंकरा भोलेनाथ

मेरे शंकरा भोलेनाथ

क्या बात तेरे त्रिशूल की

तेरे पास माफी म्हारी भूल की

आऽ ऽ ऽ ऽ ऽ

क्या बात तेरे त्रिशूल की

तेरे पास माफी म्हारी भूल की

हम अनजान है समझ ना कोई

करते है अरजोई

तुम तो हो अंतर्यामी

हम मूरख कलकामी

पाप व गुनाहों से है जीवन भरा भोलेनाथ

मेरे शंकरा भोलेनाथ

मेरे शंकरा भोलेनाथ

तुम्ही जल थलमें अंबर में

तेराही बसेरा हर हर में

आ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ

तुम्ही जल थलमें अंबर में

तेराही बसेरा हर हर में

अर्ध चंद्रमा मस्तक सोहे

गंगा प्रवाह होवे

देवों का उद्धार किया

कंठ विश धार लिया

सब बोलते हैं जय जयकार तेरा भोलेनाथ

मेरे शंकरा भोलेनाथ

मेरे शंकरा भोलेनाथ

Mere Shankra Bholenath von Master Saleem - Songtext & Covers