menu-iconlogo
huatong
huatong
maulin-patel-supersingers-bep-cover-image

Supersingers BEP

Maulin Patelhuatong
Aks-Anshhuatong
Liedtext
Aufnahmen
START

****

****

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

****

तू एक बार जो प्यार से मुझको छू ले तो

हर जख्म भर जाएगा

ज़रा इल्तेजा सुनके दीवाने दिल की मुझे अपने दिल से लगा

तेरे प्यार मे ऐसे जिए हम, जला है ये दिल ये आँखे हुई नम

तेरे प्यार मे ऐसे जिए हम, जला है ये दिल ये आँखे हुई नम

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

INTERLUDE

****

****

हमारे ख़यालो मे, ख्वाबो मे, यादो मे, बातो मे रहते हो तुम

बढ़ा के मे ये हाथ छूना जो चाहू तो

पल भर मे होते हो गुम

तेरे प्यार मे ऐसे जिए हम, जला है ये दिल ये आँखे हुई नम

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

INTERLUDE

****

****

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

****

सुना है मोहब्बत की तकदीर मे, लिखे है अंधेरे घने

तभी आज शायद सितारे सभी, ज़रा सा ही रोशन हुए

मेरे हाथ की इन लकीरो मे इल्खे, अभी और कितने सितम

खफा हो गयी है खुशी वक्त से, हो रहे है मेहरबान गम

तेरे प्यार मे ऐसे जिए हम, जला है ये दिल ये आँखे हुई नम

तेरे प्यार मे ऐसे जिए हम, जला है ये दिल ये आँखे हुई नम

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

बस एक पल, बस एक पल, बस एक पल

बस एक पल...

Mehr von Maulin Patel

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen