menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pal Pal Dil Ke Paas

Mohammad Irfan/Kalyanji Anandjihuatong
nasodor2huatong
Liedtext
Aufnahmen
पल पल दिल के पास

तुम रहती हो

पल पल दिल के पास

तुम रहती हो

जीवन मीठी प्यास

ये कहती हो

पल पल दिल के पास

तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर

तेरा आँचल लहराए

हर रात यादों की

बारात ले आए

मैं सांस लेता हूँ

तेरी खुशबू आती है

एक महका-महका सा

पैगाम लाती है

मेरे दिल की धड़कन भी

तेरे गीत गाती है

पल पल दिल के पास

तुम रहती हो

कल तुझको देखा था

मैने अपने आंगन में

जैसे कह रही थी तुम

मुझे बाँध लो बन्धन में

ये कैसा रिश्ता है

ये कैसे सपने हैं

बेगाने हो कर भी

क्यूँ लगते अपने हैं

मैं सोच मैं रहता हूँ

डर-डर के कहता हूँ

पल पल दिल के पास

तुम रहती हो

जीवन मीठी प्यास

ये कहती हो

पल पल दिल के पास

तुम रहती हो

Mehr von Mohammad Irfan/Kalyanji Anandji

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen