menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Teri Bhabhi - From "Coolie No. 1"

Neha Kakkar/Dev Negi/Javed-Mohsinhuatong
jubbar7huatong
Liedtext
Aufnahmen
धिन, धिना-धिन धा

(धिन, धिना-धिन धा)

सब जिधर वो है उधर, देख रहे हैं

(देख रहे हैं, देख रहे हैं)

सब जिधर वो है उधर, देख रहे हैं

हम तो public की नज़र देख रहे

मैं समझ ही गया था के बात कुछ बड़ी है

और बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है

हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है

हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं

अरे, हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है

हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं

(Feeling)

अपनी बाँहों में तुझ को मैं ले लूँगा

तेरी ज़ुल्फ़ों से day-night खेलूँगा

जो तू रूठेगी तुझ को मनाऊँगा

तेरे daddy के नखरे उठाऊँगा

(नखरे उठाऊँगा, नखरे उठाऊँगा)

जब भी तू देखती है मेरी जान मुझ को हँस के

ऐसा लगे है मुझ को, "नागन गई है डँस के "

हट जा सामने से...

(ओ भाभी, ओ भाभी)

(ओ भाभी, भाभी, भाभी)

हट जा सामने से तेरे भैया खड़े हैं

अरे, हट जा सामने से हमरे नैना लड़े हैं

सब इधर, मैं हूँ जिधर, देख रहे हैं

हम तो public की नज़र देख रहे

मैं समझ ही गई थी के बात कुछ बड़ी है

गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है

(हमरी भाभी खड़ी है)

(इन की अखियाँ लड़ी हैं)

तेरी भाभी खड़ी है (भाभी खड़ी है)

ओ, तेरे भैया खड़े हैं (भैया खड़े हैं)

तेरी भाभी...

तेरे भैया...

(ओ भाभी, ओ भाभी)

(ओ भाभी, भाभी, भाभी)

(ओ भाभी, ओ भाभी)

(ओ भाभी, ओ भाभी, भाभी, भाभी...)

Mehr von Neha Kakkar/Dev Negi/Javed-Mohsin

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen