menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Hum Jab Door Ho Jaenge

Osho Jainhuatong
bestsonger0105huatong
Liedtext
Aufnahmen
हम जब दूर हो जाएँगे

हम जब दूर हो जाएँगे

लोगों की बातों में मशहूर हो जाएँगे

हम जब दूर हो जाएँगे

ये दुनिया कोई भी मौक़ा ना छोड़ेगी

हर एक बात पे तेरे नाम की आवाज़ें गूँजेंगी

हम दोनों रोने पे मजबूर हो जाएँगे

हम जब दूर हो जाएँगे

कभी कहीं ‘गर मिल जाएँगे तो कैसे मिल पाएँगे

कभी कहीं ‘गर मिल जाएँगे तो कैसे मिल पाएँगे

रो देंगे, मुस्कुराएँगे या चुप ही रह जाएँगे

आँखों ही आँखों में चूर-चूर हो जाएँगे

हम जब दूर हो जाएँगे लोगों की बातों में मशहूर हो जाएँगे

हम जब दूर हो जाएँगे

Mehr von Osho Jain

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen