menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tujhko Kya Fikar (Extended)

Parv Music/Fireboyhuatong
nashes_starhuatong
Liedtext
Aufnahmen
है तुझको क्या फिकर

में कल रहा या नही

में आज तो हूँ तेरा

पर में कल रहा या नही

मंज़िल की तरफ अपनी

में चल रहा या नही

तेरे दिल में मुझको खोने का है

दर रहा या नही

में सुधर रहा या नही, मुझको बचा ले

तेरे बिना तू ही बता कौन मुझको संभाले

तेरे बिना तू ही बता किसको दुखड़े सुनाए

तेरे पे जो बात हो तो सबसे आगे हम आते

फिर भी मैने देखा, कुच्छ तो कमी रह गयी

मेरे हाथ में कलम, आँखों में नमी रह गयी

हम घंटो बेते सुनते रहे, तेरी आरज़ू

पर तेरे जाने के बाद से, हम तो हम ही हैं नही

अब तो घाम ही हर घड़ी में काश समय रोक पता

तू अपने मान की बातें काश मुझसे बोल पता

शायद मेरी ही थी ग़लती खुदको रोज़ दांता

एक ही सवाल इस दीमाग में अब रोज़ आता

है तुझको क्या फिकर

में कल रहा या नही

में आज तो हूँ तेरा

पर में कल रहा या नही

मंज़िल की तरफ अपनी

में चल रहा या नही

तेरे दिल में मुझको खोने का है

डर रहा या नही

ना खुदसे कोई आस ना ही आरज़ू

सब जीत के भी हार मिली क्या कहु?

है तुझको क्या फिकर हम जी रहे या मर रहे

मैं आज हूँ में कल रहु या ना रहु

बता रहे थे दोस्त के देखा तेरा पोस्ट

अब नया कोई दिखता तेरी स्टोरी'ओं में रोज

तू पहले से ज़्यादा सुंदर पहले से कम खुश

वो रहता पास तेरे पर ना मुझसे ज़्यादा close

I heard wo ** feet नहीं

Tu heels भी नही पहन सकती उसके साथ

I heard तू already ढूँढ रही

के कौन तेरे साथ होगा उसके बाद

तू मुझे गैरों की महफी में बेवफा बता रहा

करी वफ़ा इस बात का गवाह खुदा रहा

टूटा सौ दफ़ा ये दिल टुकड़े तुझको थे दिए

संभाल लेगी तू तूने सपने थे दिए

खैर, वो मुझसे ज़्यादा तुझको कर रहा या नही

तेरे लिए वो दुनिया से लॅड रहा या नही

क्ज़' मैं लड़ रहा था सबसे हुई काफ़ी बहस

वो बोले you deserve better मैं बोला you're the best

अब मैं हस्ता हू उस बात पे मैं हस्ता हू on you're text

माना था तुझको रब you treated me like guest

अब जो भी होगा next I hope ho perfect match

I hope तू रहे खुश cz' मुझको है फिकर

Mehr von Parv Music/Fireboy

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen