menu-iconlogo
logo

Rasiya (From "Brahmastra")

logo
Liedtext
मेरा दर्पण अँखियाँ तेरी

तुझको तरसे रतियाँ मेरी

जीना मुझको रास आने लगा

जबसे चहकी बतियां तेरी

जोगन तेरा मारा रसिया

जग जीता दिल हारा रसिया

पग तेरे चौबारे ठहरे

सदके मैं बंजारा रसिया

रसिया..

ये तेरा हुआ तूने जिया मोह लिया

रसिया..

ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया

मेरा सरमाया है तू

तेरा सरमाया हूँ मैं

आजा मुझे सींच दे

मुरझाया हूँ मैं

जैसे मेरा दामन है तू

और तेरी छाया हूँ मैं

तभी तेरा बावरा

कहलाया हूँ मैं

तेरी बाहों में हो के

लगता है के ज़मीन पे

जन्नत सच में अगर कहीं है

यहीं है

बन कर तेरा यारा रसिया

सोचे ना दोबारा रसिया

पग तेरे चौबारे ठहरे

सदक़े मैं बंजारा रसिया

रसिया

ये तेरा हुआ तूने जिया मोह लिया

रसिया

ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया

Rasiya (From "Brahmastra") von Pritam Chakraborty/Shreya Ghoshal/tushar joshi - Songtext & Covers