menu-iconlogo
huatong
huatong
Liedtext
Aufnahmen
कारी कारी रैना सारी सौ अंधेरे क्यूँ लाई

क्यूँ लाई

रोशनी के पावं में ये बेड़ियाँ सी क्यूँ आईं

क्यूँ आईं

उजियारे कैसे

अंगारे जैसे

च्चाओं च्चाली धूप मैली क्यू है री

कारी कारी रैना सारी सौ अंधेरे क्यूँ लाई

क्यूँ लाई

रोशनी के पावं में ये बेड़ियाँ सी क्यूँ आईं

क्यूँ आईं

उजियारे कैसे

अंगारे जैसे

च्चाओं च्चाली धूप मैली क्यू है री

तितलियों के पंखों पर

रख दिए गये पत्थर

आए खुदा तू गुम है कहाँ

रेशमी लिबासों को चीरते हैं कुछ खंजर

आए खुदा तू गुम है कहाँ

क्या रीत चल पड़ी है

क्या आग जल पड़ी है

क्यूँ चीखता है सूरमाई धुआँ

क्या रीत चल पड़ी है

क्या आग जल पड़ी है

क्यूँ चीखता है सूरमाई धुआँ

कारी कारी रैना सारी सौ अंधेरे क्यूँ लाई

क्यूँ लाई

रोशनी के पावं में ये बेड़ियाँ सी क्यूँ आईं

क्यूँ आईं

उजियारे कैसे

अंगारे जैसे

च्चाओं च्चाली धूप मैली क्यू है री

पंखुड़ी क बेटी है

कंकरो पे लेटी है

बारिशें है तेज़ाब की

ना ये उठके चलती है

ना चीता में जलती है

लाश है यह किस ख्वाब की

रातों मैं पल रही हैं

सड़कों पे चल रही हैं

क्यूँ बाल खोले दहशतें यहाँ

रातों मैं पल रही हैं

सड़कों पे चल रही हैं

क्यूँ बाल खोले दहशतें यहाँ

कारी कारी रैना सारी सौ अंधेरे क्यूँ लाई

क्यूँ लाई

रोशनी के पावं में ये बेड़ियाँ सी क्यूँ आईं

क्यूँ आईं

उजियारे कैसे

अंगारे जैसे

च्चाओं च्चाली धूप मैली क्यू है री

Mehr von Quratulain Balouch/umair jaswal

Alle sehenlogo

Das könnte dir gefallen

Sammi Meri Waar von Quratulain Balouch/umair jaswal - Songtext & Covers